Sunday, September 22, 2019

काल के कायल है आज भी कैरानावासी श्री रामलीला का काल निकाला जायेगा आज साम्प्रदायिक सौहार्द-प्रेम व भाईचारे की मिसाल कायम करता काल

काल के कायल है आज भी कैरानावासी

श्री रामलीला का काल निकाला जायेगा आज

साम्प्रदायिक सौहार्द-प्रेम व भाईचारे की मिसाल कायम करता काल 



कैराना। श्री रामलीला महोत्सव पर काल जुलूस निकालने की परंपरा भले ही दम तोड़ चुकी हो, लेकिन कैराना का काल जुलूस आज भी निकाला जाता है। सदियों पुरानी इस परंपरा को जीवित रखने में हिन्दू ही नहीं, बल्कि मुस्लिम समुदाय भी पूरी जिम्मेदारी से साथ निभा रहा है। काल जुलूस यहां हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के सौहार्द, प्रेम व भाईचारे की मिसाल कायम कर रहा है। कैराना की यह मिसाल इसीलिए आज भी बेमिसाल है। कैराना में यह उत्सव सोमवार को आयोजित किया जायेगा। मजहबी दीवार पर रखी नफरत की नींव कैराना में आकर दफन हो जाती है। सालों से चली परंपरा को देखना हो तो कभी कैराना आइये। शामली जिला मुख्यालय से मात्र 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दानवीर कर्ण की इस नगरी में दोनों संप्रदाय के लोग देशभर में अनोखी मिसाल कायम कर दिखा रहे हैं। कैराना की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पूरे देश में देखने लायक है। हिन्दू परंपरा के अनुसार, श्री रामलीला महोत्सव अक्सर हर शहर में शुरू हो चुका है, लेकिन इसके बीच निकाले जाने वाले काल के जुलूस की परंपरा अब कहीं नहीं देखी जाती। कैराना देश में एकमात्र ऐसा नगर है, जहां यह परंपरा आज भी जारी है। विशेष बात यह है कि काल के इस जुलूस में हिन्दूओ के साथ साथ मुस्लिम भी बढ़-चढ़कर भाग लेते और जुलूस निकलाते हैं। यही नहीं, जहां तक होता है, वहां तक सहयोग भी प्रदान करते हैं। सोमवार को कैराना में श्री गौऊशाला भवन से  यह बड़ा जुलूस निकाला जायेगा। यह नगर के मुख्य चौक बाजार,जोडवा कुआं,सर्राफा बाजार,पुराना बाजार, जामा मस्जिद, मीना बाजार, पटटोवाला, गुम्बद, आलकलांं,पानीपत-खटीमा राजमार्ग,भगवान महावीर मार्ग व बाजार बेगमपुरा से होता हुआ वापस श्री गौऊशा

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...