Friday, September 27, 2019

गन्ने की बुआई के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी

गन्ने की बुआई के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी




कांधला (अख्तर कुरैशी)। खंड विकास क्षेत्र के गांव जसाला में वैज्ञानिकों की टीम ने पहुंचकर ट्रेंच विधि से शरद कालीन गन्ने की बुआई के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर दर्जनों किसान मौजूद रहे। थाना क्षेत्र के गांव जसाला में शुक्रवार को किसान रणबीर सिंह के फार्म हाऊस पर वैज्ञानिक डाक्टर विकास कुमार, डाक्टर सतीश कुमार, केपी सिरोही व वीपी सिंह पहुंचे। टीम ने किसानों को ट्रेंच विधि से शरद कालीन गन्ने की बुआई के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसानों को बताया कि जैविक खेती को बढ़ावा नीम की फली, ट्राईकोड्रमा आदि से कीट और रोग को नियंत्रण करने के लिए उपयोग कर गन्ने की बुआई करे। वैज्ञानिकों की टीम ने गन्ने की फसल के साथ सहफसल में स्वीट कॉर्न, सरसों की ट्रे में पौधे तैयार कर ट्रांसप्लांट करने तथा मसूर दाल आदि फसलों की बुआई कर आय को दोगुना करने के लिए प्रेरित किया। टीम ने किसानों को रोगों के नियंत्रण कतेत लिए जैविक उपचार में ट्राइकोडर्मा और नीम की फली का बुआई के समय उपयोग करने की अपील की। इस मौके पर दर्जनों किसान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...