Wednesday, September 4, 2019

कुछ दिन पहले किसान से जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन के नाम पर की गई अवैध उगाही बीमार किसान का हाल चाल जानने पहुँचे भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम

कुछ दिन पहले किसान से जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन के नाम पर की गई अवैध उगाही

बीमार किसान का हाल चाल जानने पहुँचे भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम

(रिपोर्ट- फिरोज खान, मु. नगर)

मुजफ्फरनगर । बुधवार
जिला चिकित्सालय में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर था। मरीजो से ऑपरेशन व कही न कही अन्य के नाम से अवैध उगाही की जा रही थी। इस संबंध में जब भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम को पता लगा तो उन्होंने इस अवैध उगाही के विरोध में सीएमएस का घेराव भी किया। इसी कड़ी में कुछ दिन पूर्व एक मरीज से ऑपरेशन के नाम पर दलाल ने डॉक्टर के नाम पर अवैध वसूली की थी।

मरिज-  हननान

 जिस पर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के जिलाध्यक्ष मरीज से हाल चाल जानने पहुँचे व पूछा कि किसी तरह की कोई परेशानी तो नही। वही इस दौरान मरीज ने बताया कि उसके पैर में प्लेट पड़ी हुई थी। जिसे वो निकलवाने आया हुआ था। जिस पर दलाल बंटी ने उससे 20 हजार रुपये की डिमांड की, वही डॉक्टर ने अंदर ही प्लेट के पेंच तोड़ दिए है। व अब कह रहे है कि मेरठ चले जाओ। इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम ने बताया कि

                   जिला अध्यक्ष -शाह आलम

 हमारे एक किसान भाई है जिनसे पैसे की डिमांड की गई थी। जिसका हमने विरोध करते हुए सीएमएस से इस संबंध में बताया था। वही आज हम मरीज का हाल चाल जानने पहुँचे थे। इस दौरान हमे सीएमएस साहब नही मिल पाए व हमने उनसे फोन पर ही वार्ता की है। जिन्हने हमे मरीज के सम्बंध में पूरा आश्वाशन दिया है।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...