Friday, September 20, 2019

पत्रकारिता का गिरता स्तर : जिम्मेदार कौन- जी सिद्दीकी

पत्रकारिता का गिरता स्तर : जिम्मेदार कौन- जी सिद्दीकी



पत्रकारिता जिसको लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ  समझा जाता है। आज कुछ चंद मुट्ठी भर लोगों ने इस समाज सेवा को कलंकित कर दिया है आखिरकार कौन है इसका जिम्मेदार यह तो भगवान ही जाने उक्त शब्द (गुलवेज सिद्दीकी कैराना) उप संपादक भारतीय स्वतंत्र पत्रकार पत्रिका ऑनलाइन चैनल ने कहा कि आजकल जहां एक और फर्जी पत्रकारों की बाढ़ सी आयी है वहीं दूसरी और कुछ लोगों ने इस समाज सेवा को कलंकित सा कर दिया है। कुछ लोग तो इस समाज सेवा को बदनाम करने पर तुले हुए हैं। जो एक पक्षीय आंख बंद करके किसी भी विभाग के पक्ष में या खिलाफ लिखकर जहां अपना उल्लू सीधा करते हैं और अधिकारियों की नजरों पर एक प्रतिष्ठित समझते हैं वह असलियत मे प्रतिष्ठित नहीं स्वार्थी होते हैं और बिना पेंदी के लोटे होते हैं और पत्रकारिता की छवि को खराब करते हैं कुछ ने ऐसे  कलंकित कर दिया है जो इस सेवा में अपने आप को जुड़ा हुआ बतला कर अधिकारी व कर्मचारियों को गुमराह करते हैं। जिनका समाचार पत्र से संबंध भी नहीं है और पत्रकार बताकर विभागों से उल्टी सीधी खबरें छपवाने का ठेका लेते हैं, कुछ विज्ञप्ति भी जनहित वाली प्रकाशन में अपना स्वार्थ  बीच लाते हैं। विभिन्न जनपदों के जिला अधिकारी व सहायक सूचना निर्देशक को चाहिए कि वह प्रत्येक क्षेत्रों में उनके प्रतिनिधियों को लिस्ट संपादकों से मंगवा कर समस्त समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाने वह वहीं लिस्ट समस्त तहसील हेड क्वार्टर पर एसडीएम व सीओ पुलिस को भिजवा देवें ताकि सत्यता उजागर हो सके तथा इस पत्रकारिता के गिरते स्तर  को सुधारने में अपना योगदान सके।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...