Saturday, September 28, 2019

मुनि विश्वामित्र के साथ वन में गए राम-लक्ष्मण ने रक्षसाें सहित ताड़का का वध कर किया उद्धार

मुनि विश्वामित्र के साथ वन में गए राम-लक्ष्मण ने रक्षसाें सहित ताड़का का वध कर किया उद्धार




कैराना  गौशाला भवन कैराना में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव के छठे दिन शुक्रवार को ताड़का वध और जनक नगरी में पहुंचे राम-लक्ष्मण की लीला का मंचन किया है गौशाला भवन रामलीला का मैदान श्रद्धालुओं से खचाखच भरा नजर आया सर्वप्रथम रामलीला मंचन में विश्वामित्र जी द्वारा राम लक्ष्मण को बताया गया कि सामने जो राक्षसी है 



वह ताड़का नामक राक्षसी है जो बहुत ही भयंकर तथा अत्याचारी प्रवृत्ति की है जिस पर राम लक्ष्मण जी और ताड़का का युद्ध होता है और भगवान राम ताड़का का वध कर देते हैं उसके उपरांत अहिल्या का उद्धार श्री राम लक्ष्मण जी के द्वारा किया गया के उपरांत जनकपुरी के राजा राजा जनक अपनी पुत्री सीता जी के स्वयंबर की विचार बनाते हैं जिसका न्योता वे गुरु विश्वामित्र जी को भी लेकर आते हैं इसी दौरान गुरु विश्वामित्र जी राम लक्ष्मण से पूजा-अर्चना करने हेतु पुष्प वाटिका से पुष्प तथा पूजा-अर्चना करने के लिए कहते हैं 


 जहां पर श्री राम लक्ष्मण माता रानी के दर्शन करते हुए पूजा आदि करते हैं इसी दौरान वहां पर सीता जी अपनी सखियों के साथ पहुंच जाती हैं जहां रामचंद्र जी और सीता जी एक दूसरे को देख कर मन ही मन बहुत प्रसन्न होते हैं सीता जी दुर्गा माता से प्रार्थना करती है कि माता रानी कल स्वयंवर के दौरान


 श्री रामचंद्र जी ही मेरे पति हो इस दौरान रामचंद्र जी का अभिनय सतीश प्रजापति लक्ष्मण जी का अभिनय राकेश प्रजापति सीता जी का विनय शिवम गोयल बावली सखी का विनय सागर मित्तल सनी शिवम विश्वामित्र जी का अभिनय आशु गर्ग ने किया वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से उप निरीक्षक धर्मेंद्र यादव भारी पुलिस बल के साथ रामलीला मैदान में मौजूद रहे l

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...