Monday, September 23, 2019

बरसों की परंपरा आज भी कैराना में कायम, रामलीला महोत्सव पर निकाला गया हिंदू - मुस्लिम एकता का प्रतीक काल

बरसों की परंपरा आज भी कैराना में कायम, रामलीला महोत्सव पर निकाला गया हिंदू - मुस्लिम एकता का प्रतीक काल



रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना, शमशाद चौधरी


कैराना । सोमवार

कैराना :  नगर में काल का जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान हजारों हिन्दू-मुस्लिम इसमें शामिल हुए। काल के जुलूस में नगरवासियों के अलावा अन्य शहरों से भी काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए गए थे।  शामली से 11 किमी दूरी पर दानवीर कर्ण की बसाई हुई बस्ती कैराना में
सोमवार  को कैराना नगर में हर वर्ष की भांति श्री रामलीला कमेटी द्वारा परंपरागत काल का जुलूस निकाला गया। जुलूस नगर में स्थित श्री बनखंडी महादेव मंदिर से दोपहर दो बजे निकाला गया।



 जुलूस नगर के चौक बाजार, पीपलोतला, गुंबद मोहल्ला, जोडवाकुआं, जामा मस्जिद, आलकलां आदि मोहल्लों में निकाला गया। काल के रूप में एक भारी भरकम शरीर के व्यक्ति काला रंग में होकर व पैरों में घुंघरू बांधकर अपने हाथ में तलवार लिए नगर में घूमा। काल बना कलाकार किसी को डराता तो किसी के माथे पर तिलक लगाकर उसे आशीर्वाद देता रहा। बड़े-बड़े कदमों से नगर में घूमकर काल के पीछे हजारों की भीड़ रही। जुलूस में हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शामिल रहे। जुलूस के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।


 वही कैराना रामलीला मंच का उद्घाटन 1 दिन पूर्व भाजपा नेता अनिल चौहान व अजय संगल के द्वारा किया गया था।


 रामलीला महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में कैराना नगर में हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक काल देश के विभिन्न शहरों में नहीं निकलता जिस धार्मिक परंपरा के अनुसार काल का निकाला जिसको मध्य नजर रखते हुए शामली पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम आर आर एफ के जवानों तैनात कर कैराना में शांति व्यवस्था बनाए रखने की व्यवस्था की वही कैराना नगर की जनता से एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने अपील भी की कैराना में रामलीला महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है


और अगर किसी किसी भी शरारती तत्व के लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है तो तुरंत सो नंबर या कैराना कोतवाली में सूचना दें।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...