Thursday, September 19, 2019

भाकियू के कार्यकर्ताओं ने जानसठ तहसीलदार को अपने बीच बैठा कर सुनाई किसानों की समस्या जानसठ एसडीएम को सौंपा किसानों की 7 सूत्रीय मागो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

भाकियू के कार्यकर्ताओं ने जानसठ तहसीलदार को अपने बीच बैठा कर सुनाई किसानों की समस्या

जानसठ एसडीएम को सौंपा किसानों की 7 सूत्रीय मागो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन


रिपोर्ट- फिरोज खान, मुजफ्फरनगर 

मुजफ्फरनगर । जानसठ
गुरुवार । भारतीय किसान यूनियन अमबावता बावता के राष्ट्रीय महासचिव योगेंद्र राठी की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष मौ शाह आलम के नेतृत्व जानसठ तहसील में कार्यकर्ताओं ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील प्रांगण में  सात सूत्रीय मागो को लेकर धरना प्रदर्शन किया।


 किसानों की  मांगे  मीलों से गन्ना भुगतान दिलाया जाये व्हीकल एक्ट भारी जुर्माना वापस लो /60/वर्ष की आयु वालो को वर्धा पेंशन /5000/रूपये प्रति माह दिया जाये, स्वामी नाथंन रिपोर्ट सिटू के आधार लागू की बिजली की बढी दरो को तुरंत वापस किया जाये आदि समस्याओं को लेकर भाकियू अंबावता ने  ज्ञापन द्वारा उपजिलाधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम अपनी मांगे पूरी करवाने की मांग की जानसठ तहसील दार को किसानों के बीच बिठाया और सभी समस्याओं से अवगत कराया। तहसील दार ने आश्वासन दिया तो सभी की सहमती से ज्ञापन  दिया गया।


 इस मौके पर  महिला जिला अध्यक्ष सूदेश जी, यूवा मंडल महासचिव खलिक त्यागी, जिला उपाध्यक्ष जावेद, जिला महामंत्री सलमान काजी, जिला महासचिव शाह आलम,  जिला सचिव साजिद, जांनसठ तहसील उपाध्यक्ष मंजर अब्बास, बघरा ब्लाक अध्यक्ष जनेश कुमार, मोरना ब्लाक उपाध्यक्ष फकरूदीन, पुरकाजी ब्लाक उपाध्यक्ष सालिम त्यागी, महिला ललिता चौधरी, रानी सनतोश, रूकसाना, सचिन चौधरी, हाजी ईरशाद, अंकूल राठी सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...