Wednesday, September 25, 2019

दशरथ के घर जन्मे राम अयोध्या में बधाई

दशरथ के घर जन्मे राम अयोध्या में बधाई



कैराना । बुधवार

 गौशाला भवन कैराना में चल रहे श्री राम लीला महोत्सव के चौथे दिन श्री राम जन्म की बहुत सुंदर लीला का मंचन किया गया l आपको बता दें कि श्री राम की लीला को देखने के लिए गौशाला भवन  महिलाओं और पुरुषों श्रद्धालुओं से खचाखच भरा नजर आया l राजा दशरथ अपने कुल में कोई संतान की प्राप्ति न होने के कारण परेशान होकर अपने गुरु वशिष्ठ के पास जाकर संतान प्राप्ति के लिए उपाय पूछते हैं तो गुरु वशिष्ठ बताते हैं कि आपको पुत्र कामना यज्ञ कराना पड़ेगा और वह यज्ञ श्रगी ऋषि के द्वारा कराना पड़ेगा तो राजा दशरथ शृंगी ऋषि को प्रश्न करके लाने के लिए अप्सराओं को भेजते हैं तो श्रगी ऋषि यज्ञ करते हैं तब कौशिल्या को स्वपन दिखता है कि उसको विष्णु भगवान आशीर्वाद देते हैं कि मैं तुम्हारी कोक से जन्म लेकर संसार का उद्धार करुगा जिससे राजा दशरथ की रानीओ को चार पुत्र प्राप्त होते हैं जिस पर राजा दशरथ मन ही मन बहुत प्रश्न होते हैं तो और गुरु वशिष्ठ को बुलाकर उनके नाम कर्ण संस्कार करवाते हैं जिस पर गुरु जी उनके नाम क्रमशः राम लक्षमण भरत शत्रुघ्न रखते हैं l राम जन्म पर अयोध्या में खुशियों की लहर दौड़ पड़ती है और घरों में द्वीप जलाकर और अयोध्या नगरी को सजाया जाता है साथ ही राम जन्म पर बधाईया गाई जाती है ।



बधाईओ में सुंदर सुंदर भजन ढोल नगाड़ों पर नृत्य किया गया l वशिष्ठ का अभिनय आँशु बुक सेलर ,दशरथ का रामावतार मित्तल, शृंगी ऋषि राकेश, अप्सरा सन्नी, कौशल्या सागर मित्तल, विष्णु भगवान का सतीश ,मंत्री मोहित, तथा बधाईया जयपाल सिंह, सप्रेटा, रोहित, सन्नी, सागर, शिवम,अनिल कुगरवाल, पुनीत गोयल, टीटू, ने किया l इस दौरान राकेश वर्मा,दीपक, आशु, राजेश नामदेव अमित सोनू नेता संजू सुनील गोयल, नीलू डोली, रविता,अतुल अरविंद, बबलू, मोनू ,अभिषेक, काका, सोनू अंकित, आदि मौजूद रहे l सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपनिरीक्षक सुधीर कुमार मय पुलिस बल मौजूद रहे l

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...