Thursday, September 5, 2019

मुजफ्फरनगर डीएम ने युवा भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए, जांच के निर्देश दिए।

मुजफ्फरनगर डीएम ने युवा भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए,  जांच के निर्देश दिए।




मुजफ्फरनगर । बृहस्पतिवार 

युवा भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर में गत 10 अगस्त को युवा भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के  राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलवेज सिद्दीकी कैराना व मुजफ्फरनगर  नगर अध्यक्ष फिरोज खान  के नेतृत्व में युवा भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं  ने  मुजफ्फरनगर  शहर के वार्ड 46 - 47 के अंतर्गत आने वाली फातमा मस्जिद वाली गली की निर्माण कार्य की मांग की थी। जिस  पर आज  5 सितंबर को जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर ने मामले को  संज्ञान में लेकर 2 सदस्य टीम जांच को भेजी वही टीम का कहना है कि हमने जांच की जिसमें सड़क खस्ताहाल में है और इसकी रिपोर्ट बनाकर डीएम साहब को भेज दी जाएगी। शहर के 46-47 वार्ड के अंतर्गत आने वाली फातमा मस्जिद वाली गली, का जल्द शुरू होगा, सड़क निर्माण का कार्य। सड़क निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की वजह से मोहल्ले वासियों में खुशी की लहर है। युवा भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के मुजफ्फरनगर नगर अध्यक्ष फिरोज खान का कहना है कि गत 10 अगस्त को हमने जिला अधिकारी  को ज्ञापन देकर सड़क निर्माण कार्य की मांग की थी। जिस पर आज एसडीएम साहब ने मामला को संज्ञान में लेते हुए जांच कराई  और 2 सदस्य टीम ने मेरे पास फोन करके मुझे  फातमा मस्जिद के पास बुलाकर मुझे साथ लेकर सड़क की जांच की है। जांच में सदस्य टीम ने  बतलाया कि  हम डीएम साहब के यहां सड़क की जांच भेज देंगे और जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...