Tuesday, September 3, 2019

आखिरकार मान ही गए, पत्रकारों की मांगों को एसपी शामली, एसएचओ कांधला को हटा ही दिया। 4 दिन बाद मांगों को पूरी करवा कर हटे जनपद शामली के पत्रकार कांधला एसएचओ के हटने के बाद पत्रकारों में खुशी की लहर

आखिरकार मान ही गए, पत्रकारों की मांगों को एसपी शामली, एसएचओ कांधला को हटा ही दिया।

4 दिन बाद मांगों को पूरी करवा कर हटे जनपद शामली के पत्रकार

कांधला एसएचओ के हटने के बाद पत्रकारों में खुशी की लहर




शामली। सोमवार

4 दिनों से कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर चल चला रहा पत्रकारों का आंदोलन सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकट की मध्यता से समाप्त हो गया। शामली एसपी ने पत्रकारों की चारों मांगे मानते हुए थानाध्यक्ष कांधला को 10 दिन के अवकाश के साथ पद से हटाने व अमित शर्मा प्रकरण में जांच अधिकारी बदलने के साथ हटाये  गई। धाराएं बहाल करने का आश्वासन दिया। डीएम व एसपी ने भूख हड़ताल पर बैठे पांच पत्रकारों को जूस पिलाकर उनका अनशन छुड़वाया।


 कलेक्ट्रेट  परिसर में पत्रकारों का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। मांगे न माने-जाने पर पांच प्रवीन पत्रकार, अख्तर कुरैशी, रविंद्र राणा, सरफराज, पंकज जैन, क्रमिक  अनशन पर बैठे गए। धरना  देने में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और  बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत शामिल  हुए। उन्होंने धरनारत  पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि उनके सम्मान को आंच नहीं आने दी जाएगी। 

चौधरी टिकैत नेतृत्व  में भाकियू के नेताओं व पत्रकार कोर कमेटी की जिलाधिकारी कार्यालय में बातचीत हुई करीब 1 घंटे की बैठक के बाद चौधरी नरेश टिकट ने धरने को संबोधित करते हुए बताया कि हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी यह फैसला हो जाएगा। बहुत ही कम समय में डीएम एसपी से वार्ता हुई और आपकी चारों मांगे को मान लिया। बाद में डीएम अखिलेश सिंह व एसपी अजय कुमार धरना स्थल पर पहुंचे। डीएम ने कहा कि नरेश  टिकैत ने जो बातें प्रशासन की ओर से कही है, प्रशासन उन पर पूरी तरह कार्रवाई करेगा। उन्होंने सभी से कड़वी बातों को सपने की तरह भुला कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। एसपी अजय कुमार ने धरना को संबोधित करते हुए। शांतिपूर्वक आंदोलन के लिए पत्रकारों व मध्यस्थता  के लिए चौधरी टिकैत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मीडिया से पांच-सात पत्रकारों की कमेटी बनाएं।  जनपद के सक्रिय पत्रकारों की सूची बनाकर 11 दिसंबर तक डीएम को दे दें, ताकि उनके साथ कोई उत्पीड़न नाम कार्रवाई ना कर पाए। टीवी पत्रकार अमित शर्मा के गत 11 जून को जीआरपी शामली द्वारा की गई, मारपीट की घटना में शामली पुलिस द्वारा की गई विवेचना में रह गई। कमियों को वकील के माध्यम से उन्हें देने का भरोसा दिलाया। ताकि वह उसकी विवेचना करा कर आपको न्याय दिला सकें उन्होंने कांधला के पत्रकार अख्तर कुरैशी व अन्य पत्रकारों की वहां के एसएचओ का व्यवहार ठीक नहीं होने की शिकायतों पर कहा कि एसएचओ रैंक के अधिकारी का ऐसा व्यवहार उचित नहीं है। इसकी जांच डीआईजी को जांच भेज दी गई है, व एसएचओ को 10 दिनों के अवकाश पर भेज दिया गया है। उन्होंने सभी को मन से माला खत्म कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। पुलिस प्रशासन द्वारा चारों मांगे माने जाने के साथ ही पत्रकारों ने 4 दिनों से चला आ रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की धरने में भूख हड़ताल पर बैठे पांचों पत्रकारों को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया गया। 


धरने को भाकियू के प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पवार, जिला अध्यक्ष कपिल खटिया, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह गुर्जर, प्रदेश सचिव ओमपाल मलिक, देश पाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य मास्टर जाहिद, सैनी समाज के प्रदेश अध्यक्ष नरेश चंद सैनी, बत्तीसा खाप चौधरी सूरजमल, राज्यमंत्री रियासत राणा, प्रेस क्लब कैराना रज़ि. के अध्यक्ष महराब चौधरी आदि ने भी संबोधित किया। धरने का संचालन रामवीर राठी ने किया। इस अवसर पर मेहरबान अली कैरानवी, सुनिल धीमान, अंसार सिद्दीकी, एम. इकबाल हसन, गुलवेज सिद्दीकी कैराना, महताब मंसूरी, शमशाद चौधरी, फरमान चौधरी, नाजिम आजाद, राजपाल पारवा, दिनेश भारद्वाज, वरुण कुमार, नदीम अहमद, संजीव वालिया, दीपक शर्मा, वाहिद राणा, नदीम चौहान, मोहम्मद पंकज प्रजापति, पंकज मलिक, रवि जागलान, रवि सुलानिया, पंकज जैन, प्रवीण वरिष्ठ, दिनेश, सूरज चौधरी, सागर कौशिक, पंकज वालिया, जितेंद्र भारद्वाज, ललिता,  दीपक पंडित, मुन्ना पंडित,  अतुल सिंघल, उदयवीर चौधरी, अभिषेक शर्मा, रविंद्र राणा, सचिन तोमर, पप्पू राणा, अनुराग अरोरा, सुनील वर्मा, विनीत शर्मा, देवेंद्र कुमार, विकास कौशिक, नवनीत गर्ग, अनवर अंसारी, नीरज सैनी, राजेश कुमार, विनोद जैन, रवि गहलोत, नीरज गौतम, निशांत सरोहा, अरुण तोमर, अनिल तोमर, रामकुमार, फुरकान जंग, नासिर अली, योगेश चौहान, प्रवीण, हरेंद्र मलिक, इसरार, राशिद आदि मौजूद थे

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...