Sunday, September 29, 2019

कैराना नगर में धूमधाम से निकली श्री राम बारात, शोभा यात्रा के दौरान राम भक्तों ने लगाए जय श्रीराम के नारे

कैराना नगर में धूमधाम से निकली श्री राम बारात, शोभा यात्रा के दौरान राम भक्तों ने लगाए जय श्रीराम के नारे




रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

कैराना । रविवार

रामलीला महोत्सव में चल रहे लीला मंचन में भगवान श्रीराम की भव्य बारात निकाली गई। शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते समय बारात का पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया।



 लोगों ने जगह-जगह आरती उतार कर प्रभु की पूजा अर्चना भी की। आपको बता दें कि गौशाला भवन कैराना में चल रहे, श्री राम लीला महोत्सव के आठवें दिन श्री राम बारात शोभायात्रा धूम धाम से नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई।



 जिसमे राजा दशरथ, महाराज अग्रसेन, दुर्गा माता, ब्रह्मा विष्णु ,महेश लक्ष्मी जी, विश्वामित्र जी, राम लक्ष्मण,  भरत, शत्रुघन आदि की झाँकी आकर्षण का केंद्र रही।



 इस दौरान थानाध्यक्ष कैराना यशपाल धामा भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे l भगवान राम की बारात में भक्तगण झूमते नजर आए इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयपाल सिंह, महासचिव राजेश नामदेव, सोनू मित्तल, अभिषेक गोयल, संजू वर्मा, अतुल गर्ग, प्रमोद गोयल, सोनू नेता, नीरज गोयल,  अंशुल गोयल, अर्पित गोयल, आशु सपेटा, शिवम, जयपाल, रोहित बच्चा, शिवम गोयल, शुभम, सनी, सागर मित्तल, डॉ राम कुमार गुप्ता, सुशील सिंगल,  सतीश प्रजापति, सुनील टिल्लू, विजय नारायण, ऋषि पाल, अंकुर, अंकित, आकाश आदि मौजूद रहे । वहीं  सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी पुलिस बल के पैरामिलिट्री के जवान शोभा यात्रा के दौरान नगर के मुख्य मार्गों पर तैनात रहे।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...