Sunday, September 15, 2019

पोलियो वैक्सीन पिलाकर भारत को पोलियो मुक्त करने का संकल्प लिया




(रिपोर्ट-अख्तर कुरैशी)

कांधला । नगर के नौनिहालों को पोलियों वैक्सीन पिलाकर भारत को पोलियों मुक्त रखने के संकल्प को सुदृढ किया गया। रविवार को नौनिहालों को पोलियो वैक्सीन पिलाई गई। कस्बे के प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद कांधला देहात में पोलियो जागरूकता रैली का उद्घाटन करते हुए साजिद अहमद प्रधानाध्यापक ने बताया कि हमारे देश से स्वास्थ्य विभाग कार्यकर्ताओं बेसिक स्कूलों के अध्यापकों के सहयोग से पोलियो का उन्मूलन हो गया है। परंतु सावधानी के तौर पर अभी भी पोलियो की वैक्सीन बच्चों को पिलाई जा रही है। अगर हम अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाते हैं और पड़ोसी के बच्चों का ध्यान नहीं रखते उनको दवाई नहीं पिलाते हो सकता है। इससे पोलियो का हमारे परिवार के बच्चों में फैलने का खतरा बना रहता है। इसलिए हमें चाहिए कि हम स्वास्थ्य विभाग की सभी सेवाओं का लाभ उठाते हुए अपने बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कराएं और अपने बच्चों को इस तरह के रोगों से बचाने में अपना सहयोग दें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया प्रोग्राम के बारे में भी बच्चों को बताया गया। मैं स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक व्यायाम संतुलित भोजन बीमारी होने पर अच्छे डॉक्टर को दिखाना और बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कराना चाहिए। इससे बच्चों की टोलियां बनाकर छोटे-छोटे बच्चों को 5 साल तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर पोलियों वैक्सीन पिलाई गई। इस दौरान श्रीमती श्वेता जैन, सार्दुल सिंह हीरा महमूदा विनोद सभी अध्यापकों ने भरपूर सहयोग किया। 

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...