Sunday, September 22, 2019

कैराना नगर में निकाली बड़ी धूमधाम से शंकर भगवान की बारात


कैराना नगर में निकाली बड़ी धूमधाम से शंकर भगवान की बारात



रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

कैराना। रविवार 

कैराना । राम लीला महोत्सव के तत्वावधान में रविवार  को भगवान शंकर महादेव की बारात ने धूम धाम से दर्जन भर विभिन्न देवी देवताओं के स्वरूपों से सजी झांकियां के साथ बैंड बाजों की धुन पर नगर भ्रमण किया। बारात शोभा यात्रा गौशाला भवन से चल कर, चौक बाजार से जुड़वा कुआं, पुराना बाजार, मुहल्ला गुंबद होकर शामली बस अड्डे पर आई। यहा करहल : राम लीला महोत्सव के तत्वावधान में रविवार को भगवान शंकर महादेव की बारात ने धूम धाम से दर्जन भर विभिन्न देवी देवताओं के स्वरूपों से सजी झांकियां के साथ बैंड बाजों की धुन पर नगर भ्रमण किया।


  इस शोभा यात्रा में शंकर जी के बारातियों में नारद मुनि, श्रीकृष्ण भगवान, दर्जनों की संख्या में भूत प्रेत एवं अन्य तमाम झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। बारात नगर के मुख्य मार्गो से होकर गौशाला भवन में पहुंची। यहां पर पं. वीरेंद्र कुमार ने शंकर पार्वती का विवाह सम्पन्न कराया। 


 इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद रही। खास बात यह रही कि बारात को देखने जन समूह उमड़ पड़ा। इस शोभा यात्रा में शंकर जी के बारातियों में नारद मुनि, श्रीकृष्ण भगवान, दर्जनों की संख्या में भूत प्रेत एवं अन्य तमाम झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं।



 इस दौरान रामलीला कमेटी के जयपाल सिंह  महासचिव राजेश नामदेव सोनू मित्तल अभिषेक गोयल संजू वर्मा अतुल गर्ग प्रमोद गोहर सोनू नेता नीरज गोयल अंशुल गोयल अर्पित गोयल आशु  सप्रेता  शिवम  जयपाल रोहित बच्चा शिवम गोयल शुभम सनी सागर मित्तल डॉ राम कुमार गुप्ता सुनील सिंघल  सतीश प्रजापति सुनील टिल्लू विजय नारायण अंकुर अंकित आकाश आदि बारात की पूरी व्यवस्थाएं देखते रहे। इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद रही। खास बात यह रही कि बारात को देखने जन समूह उमड़ पड़ा।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...