Wednesday, September 4, 2019

खंड शिक्षा अधिकारी पर लगाया सुविधा शुल्क लेने का आरोप। स्कूल प्रबंधक ने खंड शिक्षा अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार करने का आरोप

खंड शिक्षा अधिकारी पर लगाया सुविधा शुल्क लेने का आरोप

 स्कूल प्रबंधक ने खंड शिक्षा अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार करने का आरोप


कैराना । बुधवार

खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एक दिन पूर्व निरीक्षण के दौरान 2 स्कूलों में बगैर मान्यता के कक्षा चलती मिली थी। स्कूल प्रबंधकों ने शिक्षा अधिकारी पर बिना वजह शोषण करने का आरोप लगाया वही खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा इकाई कैराना की बैठक हुई। जिसमें मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी राजलक्ष्मी पांडे के द्वारा कैराना नगर के कुछ स्कूलों छापेमारी कार्रवाई की गई। वही बताया गया कि नगर में बगैर मान्यता के कुछ दो स्कूलों में कक्षाएं चलती हुई मिली। वही खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान स्कूल संचालकों ने अपमानित करने का आरोप लगाया। इसी को लेकर एक बैठक बुधवार र को नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा इकाई की बैठक आयोजित हुई जिसमें करीब 40 स्कूलों के प्रबंधक मौजूद रहें। मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा इकाई के अध्यक्ष सुनील कुमार धीमान का कहना है कि 1 दिन पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कुछ स्कूलों के संचालकों को अपमानित किया गया है और स्कूल के बच्चों की अचानक छुट्टी करा दी गई थी। अगर स्कूलों के मानकों में कोई कमी है तो उन्हें बतलाई कमियों को दूर किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी राजलक्ष्मी पांडे पर आरोप लगाते हुए बताया गया कि नगर में कुछ बिना मान्यता प्राप्त स्कूल चल रहे हैं। जिनको खंड शिक्षा अधिकारी सुविधा शुल्क लेकर चलवा रही है। उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। एस एन जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक रफाकत अली ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा व्यवहार किया जा रहा है। अगर स्कूलों में कोई कमी है। तो कमियां बताई जाए सुधार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...