Tuesday, September 10, 2019

आशूरा का जुलूस शहर के कई हिस्सों से निकला इमाम हुसैन की शहादत पर शिया अजादारों ने किया, जंजीरों से मातम कर खुद को लहूलुहान

आशूरा का जुलूस शहर के कई हिस्सों से निकला

इमाम हुसैन की शहादत पर शिया अजादारों ने किया, जंजीरों से मातम कर खुद को लहूलुहान



रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

कैराना । दसवीं मुहर्रम पर मंगलवार को आशूर का जुलूस शहर के कई हिस्सों से निकला। अजादारों ने ताजिया निकाला और मातम कर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद भी किया। हालांकि, इसके लिए शहर भर में पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।


 कैराना के मोहल्ला सिदरयान स्थित इमामबारगाह खुद में मजलिस में शामिल होने के लिए सुबह से बड़ी संख्या में अजादारों ने शिरकत की। मजलिस समाप्त होते ही इमाम हुसैन की शहादत के गम में डूब गए। भूखे प्यासे रहकर अजादारों ने आंसुओं का पुरसा पेश किया। सुबह 11 बजे मजलिस के बाद ताजिया लेकर अजादार चल पड़े। जुलूस में शामिल अजादार कमा (धातु की बनी छोटी तलवार) को सिर पर चलाने लगे। जबकि बच्चों से लेकर बड़े अजादार पीठ पर छुरी चलाकर मातम मना रहे थे। जुलूस के बाद यातायात को फिर से शुरू कर दिया।  वहीं शहर के कई इलाकों में भी शांति के बीच मुहर्रम का जुलूस निकाला गया।


इस्‍लामी मान्‍यताओं के अनुसार, इराक में यजीद नाम का जालिम बादशाह इंसानियत का दुश्मन था। यजीद खुद को खलीफा मानता था, लेकिन अल्‍लाह पर उसका कोई विश्‍वास नहीं था। वह चाहता था कि हजरत इमाम हुसैन उसके खेमे में शामिल हो जाएं। लेकिन हुसैन को यह मंजूर नहीं था और उन्‍होंने यजीद के विरुद्ध जंग का ऐलान कर दिया था। यह जंग इराक के प्रमुख शहर कर्बला में लड़ी गई थी।


यजीद अपने सैन्य बल के दम पर हजरत इमाम हुसैन और उनके काफिले पर जुल्म कर रहा था। उस काफिले में उनके परिवार सहित कुल 72 लोग शामिल थे। जिसमें महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी थे। यजीद ने छोटे-छोटे बच्चे सहित सबके लिए पानी पर पहरा बैठा दिया था। भूख-प्यास के बीच जारी युद्ध में हजरत इमाम हुसैन ने प्राणों की बलि देना बेहतर समझा, लेकिन यजीद के आगे समर्पण करने से मना कर दिया। महीने की 10 वीं तारीख को पूरा काफिला शहीद हो जाता है। चलन में जिस महीने हुसैन और उनके परिवार को शहीद किया गया था वह मुहर्रम का ही महीना था।


इस्‍लामी मान्‍यताओं के अनुसार, मुहर्रम मातम मनाने और धर्म की रक्षा करने वाले हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करने का दिन है। मुहर्रम के महीने में मुसलमान शौक मनाते हैं और अपनी हर खुशी का त्‍याग कर देते हैं। हुसैन का मकसद खुद को मिटाकर भी इस्‍लाम और इंसानियत को जिंदा रखना था। यह धर्म युद्ध इतिहास के पन्‍नों पर हमेशा-हमेशा के लिए दर्ज हो गया। मुहर्रम कोई त्‍योहार नहीं बल्‍कि यह वह दिन है जो अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...