Friday, September 27, 2019

राक्षसों के संहार के लिए दशरथ से राम लक्ष्मण को मांगकर ले गए विश्वामित्र

राक्षसों के संहार के लिए दशरथ से राम लक्ष्मण को मांगकर ले गए विश्वामित्र



कैराना। बृहस्पतिवार

कैराना । गौशाला भवन में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव के पांचवे दिन बृहस्पतिवार को बहुत ही सुंदर शाही दरबार की लीला का मंचन किया गया वही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।


 रामलीला महोत्सव में सर्वप्रथम दिखाया गया कि गुरु विश्वामित्र जी अपनी पूजा और तपस्या में विलीन रहते हैं तभी वहां पर सुभाऊ और मारीच जैसे दानव पहुंच जाते हैं और उनकी तपस्या को भंग करते हुए उन्हें  तंग व परेशान करते हैं जिससे क्रोधित गुरु विश्वामित्र सीधे महाराजा दशरथ के शाही दरबार में जाने का मन बनाते हैं वहीं दूसरी ओर राजा दशरथ द्वारा अपना शाही दरबार लगाया गया जिसमें राजा दशरथ द्वारा अपने नगर के सभी सेवकों को बुलाकर उनकी इच्छा अनुसार उनको उपहार आदि दिए जाते हैं।



 जिसमें पंडित रोहतास भारद्वाज द्वारा भिखारी की बहुत ही सुंदर झांकी प्रस्तुत किया गया साथ ही राकेश सप्रेटा और श्री प्रमोद गोयल जी द्वारा देशभक्ति की बहुत ही सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई इसी दौरान राजा दशरथ के दरबार में गुरु विश्वामित्र पहुंच जाते हैं और अपनी सारी समस्याओं को बताते हैं महाराजा दशरथ गुरु विश्वामित्र जी को कहते हैं कि आपकी रक्षा करना सूर्यवंशी का धर्म है इस कारण मैं आपके साथ चलने के लिए तैयार हूं परंतु गुरु विश्वामित्र जी राजा दशरथ को बोलते हैं कि आप राम लक्ष्मण को मेरे साथ भेज दीजिए जिस पर राजा दशरथ कहते हैं कि राम लक्ष्मण अभी नन्हे मुन्ने बच्चे हैं जिस पर विश्वामित्र जी उन्हें बताते हैं कि राम लक्ष्मण एक साधारण मनुष्य नहीं है।


 बल्कि नारायण भगवान का अवतार है परंतु राजा दशरथ पुत्र मोह में उन्हें भेजने से इनकार कर देते हैं जिससे क्रोधित विश्वामित्र जी जाने लगते हैं तभी वहां पर गुरु वशिष्ठ उन्हें रोक देते हैं और राजा दशरथ को अपने विचार करने के लिए बोलते हैं जिस पर राजा दशरथ गुरु की आज्ञा का पालन करते हुए विश्वामित्र जी के साथ राम लक्ष्मण को भेज देते हैं l इस दौरान राजा दशरथ का अभिनय रामअवतार मित्तल गुरु वशिष्ठ अभिनय मुंशी कैलाश चंद विश्वामित्र जी का आशु गर्ग  मारीच और सुभाऊ का राजेश नामदेव राकेश सप्रेटा मंत्री सुमंत का ऋषिपाल राम का सतीश लक्ष्मण का राकेश प्रजापति खजांची का राकेश वर्मा ने किया l इस दौरान जयपाल सिंह, विजय नारायण अमित अंकुर अभिषेक  गोयल आशु अतुल आदि मौजूद रहे l

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...