Monday, September 16, 2019

जिला स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

जिला स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन




(रिपोर्ट- अख्तर कुरैशी, कांधला)


कांधला । सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला शामली में जिला स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन संयुक्त रूप से प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ सीमा वर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रेखा सिंह, डॉक्टर अमित मलिक, (प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कंडेला) व प्रधानाचार्य श्रीमती कविता जयजान द्वारा किया गया। सीनियर में सब जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला आर्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज किवाना, बलवंती देवी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर, लाड्डो देवी इण्टर कॉलेज जसाला आरएमएस कॉलेज झिंझाना, पंडित दीनदयाल राजकीय मॉडल स्कूल आल्दी, राजकीय इंटर कॉलेज ईशोपुर खुरगान, लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज थाना भवन, व सब जूनियर वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला वह बलवंती देवी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया। सीनियर व सब जूनियर वर्ग में फाइनल मैच में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला ने बलवंती देवी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर की दोनों टीमों को कर्मशः 38-25 तथा 40-20 अंकों से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपदीय चैंपियनशिप जीती। उक्त प्रतियोगिता में सीनियर व सब जूनियर वर्ग में जनपदीय कबड्डी टीम ने निम्नलिखित छात्राओं का चयन किया गया।सीनियर वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला से सरिता ,खूशी, नगमा, रीना, मुस्कान जंग, मिस्बा, बलवंती देवी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर से शगुन, तनु, पवनदीप, वंशिका, होली चाइल्ड इंटर कॉलेज लपराना से कविता, आर्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज किवाना से काजल मलिक तथा सुरक्षित खिलाड़ी रिया (आर्यवेदिक कन्या इंटर कॉलेज किवाना) व मुस्कान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला से चयन किया गया। सब जूनियर वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला से तनु, पूजा, रितिका, राखी, संजना, आरती, माही, पूजा बलवंती देवी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर से रितिका, मधु, नेहा, निधि व सुरक्षित खिलाड़ी में खुशी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला से चयन किया गया। उक्त चयनित खिलाड़ी दिनांक 21 सितंबर 2019 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला में होने वाली मंडलीय स्तर की बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे उक्त प्रतियोगिता में डॉक्टर रवि वर्मा (प्रवक्ता विवि इंटर कॉलेज शामली) श्री अशोक कुमार, संदीप (प्रधान भारसी) ज्ञानेंद्र, आशु रामपाल, लोकेंद्र, घसीटा सिंह, धनवीर, पिंकी, सृष्टि, रीना, शिखा, शिखा अग्रवाल, सायमा व सुशील कुमार का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...