Friday, September 13, 2019

जनपद मुजफ्फरनगर की बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश को पैर में गोली मारकर किया लंगडा, दूसरा बदमाश भागने में राह कामयाब। ग्रामीणों ने सदर सीओ को कंधे पर बिठाकर, पुलिस जिंदाबाद के लगाए नारे

जनपद मुजफ्फरनगर की बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश को पैर में गोली मारकर किया लंगडा, दूसरा बदमाश भागने में राह कामयाब।

ग्रामीणों ने सदर सीओ को कंधे पर बिठाकर, पुलिस जिंदाबाद के लगाए नारे






(रिपोर्ट- मोनिश- बसेडा)

मुजफ्फरनगर : छपार क्षेत्र के रामपुर रेई लिंक मार्ग पर पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड में एक 15 हजार का इनामी पैर में गोली लगने से घायल तथा उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। छपार तथा पुरकाजी पुलिस ने घंटों जंगल की कांबिंग की  परंतु फरार बदमाश का कोई सुराग नहीं लगा। घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा व एक जिन्दा कारतूस एक खोका बरामद किया।




 सीओ सदर मौके पर घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय भिजवाया मुठभेड़ के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सीओ सदर को कंधे पर बैठाकर मुजफ्फरनगर पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए शुक्रवार की शाम छपार पुलिस पुरकाजी थाने में हुई, मुठभेड़ मैं फरार बदमाश की रामपुर रेई लिंक मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। उसी समय रामपुर गांव की ओर से दो बाइक सवार स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर बिना नंबर की पर आते दिखाई दिये तो पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगे रेई की तरफ जाते हुए नजर आए पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया परंतु बदमाश बाइक छोड़कर जंगल के रास्ते भागने लगे पीछा कर रही छपार पुलिस ने रोकने को ललकारा उसके जवाब में बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया व उसका दूसरा साथी भागने में सफल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम फैजान पुत्र शमशाद निवासी थाना पुरकाजी बताया 


सीओ सदर धनंजय कुशवाहा

मौके पर पहुंचे सीओ सदर धनंजय कुशवाहा ने बताया कि फरार बदमाश पर गागालेडी थाने में 8 मुकदमे तथा मेरठ में कई मुकदमे हैं वह काफी समय से फरार चल रहा था। जिस पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था। आज छपार पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है तथा घायल बदमाश का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है मौके पर पुरकाजी पुलिस तथा छपार पुलिस मौजूद रही इस दौरान छपार कोतवाली प्रभारी एच एन सिंह,  एसआई विजेंद्र शर्मा, एस आई सुनील नागर, कॉन्स्टेबल सनी चट्टा, कांस्टेबल देवेंद्र, कांस्टेबल मोहम्मद  नौशाद ,कांस्टेबल मौहम्मद अहसास सहित रोहाना पुलिस मौजूद रही ।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...