Wednesday, September 18, 2019

तपस्या न्यारी सेवा समिति चैरिटी बल ट्रस्ट की जिला दाहोद टीम की और से छापरी प्राथमिक स्कूल में बच्चों को बांटी गई ड्रेस एवं भोजन वितरण किया गया

तपस्या न्यारी सेवा समिति चैरिटी बल ट्रस्ट की जिला दाहोद टीम की और से छापरी प्राथमिक स्कूल में बच्चों को बांटी गई ड्रेस एवं भोजन वितरण किया गया





गुजरात। दाहोद

छापरी प्राथमिक स्कूल में शिविर लगाकर कई बच्चो को ड्रेस वितरित की गई। ड्रेस मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। तपस्या नारी सेवा समिति चैरिटी बल ट्रस्ट की दाहोद जिला प्रभारी सोनल राठौर ने सरकारी स्कूल में बच्चों को यूनिफार्म एवं भोजन दिए जाने की व्यवस्था की है। जिसके तहत गुजरात के जनपद दाहोद के गांव  छापरी के प्राथमिक स्कूल में डे्रस वितरण शिविर लगाकर छात्र छात्राओं को ड्रेस वितरित किया। 40 बच्चों को डे्रस मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे। इस मौके पर तपस्या नारी सेवा समिति चैरिटी बल ट्रस्ट की  दाहोद जिला प्रभारी सोनल राठौर व जिला दाहोद की पूरी महिला टीम मौजूद रही।



तपस्या नारी सेवा समिति चैरिटी बल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष रिशिदा ठाकुर जी ने जिला दाहोद सोनल राठौर प्रभारी को बच्चों को ड्रेस वह भोजन वितरण करने पर धन्यवाद के पात्र बतला है और रिशिदा ठाकुर जी ने कहा है कि बहुत अच्छा काम किया जिला प्रभारी जी ने सबको ऐसे बच्चो के लिए आगे आना चाहिए पढ़ाई के लिए हर तरह ही ऐसे बच्चो की मदद करनी चाहिए रिशिदा ठाकुर जी ने यह भी कहा है कि अगर हम अपने बच्चों को शिक्षा प्राप्त नहीं कराएंगे तो इस देश में शिक्षित लोग बहुत ही कम होंगे हमें अपने बच्चों को शिक्षित बनाना है और उनका भविष्य के बारे में सोचना है।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...