Wednesday, September 4, 2019

पुरकाजी ग्राम फलौदा ब्लॉक पुरकाजी मैं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी आज पोषण दिवस का शुभारंभ किया गया।

पुरकाजी
ग्राम फलौदा ब्लॉक पुरकाजी मैं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी आज पोषण दिवस का शुभारंभ किया गया।

(मोनिश -बसेडा)

मुजफ्फरनगर ।पुरानी

 जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज पोषण माह ब्लॉक पुरकाजी ग्राम फलौदा में सुपोषण दिवस का शुभारंभ किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जी फीता काटकर शुभारंभ किया। एवं छोटे बच्चों के ऊपर आहार सम्बन्ध मैं महिलाओं को जागरूक किया गया। इस इस पर विभिन्न विभागां दोबारा अपने अपने विभाग की संचालित कल्याणकारी योजनाओं से उपस्थित जनसमूह को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि 6 माह के ऊपर के छोटे बच्चों को आगे देश का भविष्य है। उनके पोषण का पूर्ण ध्यान रखा जाये। बच्चे के 6 माह पूर्ण होने पर उसे ऊपर आहार दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि इस परिवार के सभी सदस्यों को ध्यान देना चाहिए उन्होंने कहा कि यह बच्चे जो आगे युवा बनेंगे अगर युवा ही कमजोर होगा तो जनपद प्रदेश वह देश का भविष्य कैसे होगा इसलिए इस और बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है खासकर 6 महा के बाद के बच्चों पर पोषण का पूर्ण ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा पोषण के माह के दौरान प्रत्येक सप्ताह दिनांक वार गतिविधि संबंधी कैलेंडर जारी किया गया है जिसके अनुसार माह सितंबर के प्रथम सप्ताह को पुरुष भागीदारी सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 1 दिसंबर 2019 को आंगनबाड़ी केंद्र को 0 से 0 5 वर्ष आयु के बच्चों का वजन लेते हुए ग्रोथ चार्ट में दर्ज किया  जायेगा। एवं वजन के अनुसार स्वास्थ्य पोषण श्रेणी (लाल पीली हरी श्रेणी) का निर्धारण किया जाएगा। 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक साथ समूह में बिठा कर खाना खिलाया जाएगा इसके लिए माताएं अपने घर से स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर लाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना में स्वास्थ्य विभाग. पंचायत राज विभाग. खाद्य एवं सरद विभाग. शिक्षा विभाग आदि संबोधित विभाग आपसी सवन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। बच्चों में कुपोषण की गंभीरता 6 माह से02 मध्य तेजी से बढ़ती है जिस में सुधार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष पोषण माह की थीम -उपरी आहार रखी गई है इसके अंतर्गत 0 से 2 वर्ष तक बच्चों में कुपोषण एवं बीमारी की रोकथाम हेतु जागरूकता किया जाएगा।


इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र प्रसाद. सीएमओ पीएस मिश्रा. उप अधिकारी सदर धर्मेंद्र कुमारV. डीपीआरओ. बीएसए. डीएसओ. जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा. ग्राम प्रधान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बाईट डीएम सेल्वा कुमारी जी

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...