Saturday, September 28, 2019

पुलिस का खौफ, जेल से जमानत पर आए युवक ने की अपराध से तौबा एसपी शामली अजय कुमार पांडे की सख्त कार्रवाई के चलते अपराधी छोड़ रहे हैं अपराधिक रास्ते

पुलिस का खौफ, जेल से जमानत पर आए युवक ने की अपराध से तौबा

एसपी शामली अजय कुमार पांडे की सख्त कार्रवाई के चलते अपराधी छोड़ रहे हैं अपराधिक रास्ते



रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

शामली । शनिवार

कैराना के हिस्ट्रीशीटर अपराधी आमिल पुत्र जमशेद ने आज शनिवार को एसपी शामली अजय कुमार पांडे के सम्मुख पेश होकर अपराधिक रास्ते छोडकर साधारण व सामान्य जीवन जीने की भीख मांगी और कहा कि वह कुसंगति के कारण गलत व अपराधिक रास्ते पर चला गया था । अब  अपने बच्चों को मेहनत मजदूरी करके उनका पालन पोषण करना चाहता है । वह हर रोज अपने कैराना थाने मे अपनी हाजिरी लगाने को तैयार है । शामली एसपी ने उसकी प्रार्थना स्वीकार करते हुए इंस्पेक्टर कैराना को जांच के आदेश दिए हैं ।‌
शामली एसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि आमिल के खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमे हैं वह दुर्दांत अपराधी और हिस्ट्रीशीटर कैराना थाना का हिस्ट्रीशीटर है हत्या के एक मामले में 4 साल की जेल काटकर अभी पांच रोज पहले अपने घर लौटा है ।


शामली पुलिस की ताबडतोड एवं सख्त कार्यवाही से अपराधियों ने टेक दिये घुटने


आमिल निवासी कैराना (शामली) ने मेरे ऑफिस में  पेश होकर अपराधिक जीवन छोडने एवं सामान्य जीवन जीने की इच्छा जताई है । और पुलिस ऐसे लोगों को सुधरने का मौका बिल्कुल देगी । कैराना इंस्पेक्टर से इस पर सतर्क निगाह रखने को कहा गया है । और जांच के आदेश दे दिए हैं । शामली जनपद के एसपी अजय कुमार पांडे ने एक बार फिर दोहराया कि शामली पुलिस दुर्दांत अपराधियों और कुख्यातों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए है । उन पर कमरतोड़ कार्रवाई करेगी । अब तक भी पुलिस ने जनपद के दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ क्रैकडाउन , ऑपरेशन कुंडली जैसे अभियान चलाये हुए है । और साथ ही जो अपराधी पुलिस पर गोली चलाते हैं पुलिस भी उनका जवाब उसी भाषा में देते हुए सख्त कार्रवाई कर रही है। अपराधियों पर की गई सख्त कार्रवाई से अपराधी अपराध करने का रास्ता छोड़ रहे हैं ।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...