Thursday, September 12, 2019

कैराना कोतवाली में सपा विधायक नाहिद हसन पर हुआ, एसडीएम से अभद्रता करने पर मुकदमा दर्ज

कैराना कोतवाली में सपा विधायक नाहिद हसन पर हुआ, एसडीएम  से अभद्रता करने पर मुकदमा दर्ज






(रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना)

कैराना। शुक्रवार

4 दिन पहले सोशल मीडिया पर कैराना सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन वह सी ओ कैराना राजेश कुमार तिवारी एवं एसडीएम डॉ अमित पाल शर्मा से तीखी नोकझोंक की वीडियो वायरल होने के बाद कैराना कोतवाली में शुक्रवार की सुबह सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व उच्च अधिकारियों के से  अभद्रता करने के मामले में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

आपको पूरा मामला बतला देगी 4 दिन पूर्व में झिंझाना रोड पर चेकिंग के दौरान विधायक नाहिद हसन की गाड़ी के कागजात सीओ व एसडीएम के द्वारा  मांगे जाने पर सपा विधायक व दोनों अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर तीखी नोकझोंक की वीडियो वायरल हुई, वायरल वीडियो की जांच एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने एडिशनल एसपी को सौंप दी गई थी। 419, 420, 465, 253, 153, 504, 188 IPC व 7 CLA act  कोतवाली कैराना में सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...