Tuesday, September 3, 2019

स्वास्थ्य केंद्र के मुख्यद्वार पर लगी गोबर की चट्टाने एवं गेट/खिड़कियां उड़ा ले गए चोर ग्रामीणों को वर्षों से स्वास्थ्य केंद्र पर नजर नहीं आए डॉक्टर एवं कर्मचारी ओपीडी में भरा भूसा ग्राम पंचायत में ही बना स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणों को नहीं मिलती निशुल्क चिकित्सा सुविधा कई किलोमीटर की करनी पड़ती है यात्रा

स्वास्थ्य केंद्र के मुख्यद्वार पर लगी गोबर की चट्टाने एवं गेट/खिड़कियां उड़ा ले गए चोर

ग्रामीणों को वर्षों से स्वास्थ्य केंद्र पर नजर नहीं आए डॉक्टर एवं कर्मचारी ओपीडी में भरा भूसा

ग्राम पंचायत में ही बना स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणों को नहीं मिलती निशुल्क चिकित्सा सुविधा कई किलोमीटर की करनी पड़ती है यात्रा


रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 


कैराना । मंगलवार

कैराना तहसील की ग्राम पंचायत गोगवान मै सरकार द्वारा आसपास गाँव- देहात के ग्रामीणों को गांव में ही निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया था। लेकिन यह स्वास्थ्य केंद्र नशा खोरो का ठिकाना बन गया है। यहां दिन ढलते ही स्वास्थ्य केंद्र पर नशा खोरो का जमावड़ा लग जाता है। ग्रामीणों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा लेने के लिए कई किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 5/6 वर्ष पूर्व कैराना तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोगवान मे स्वास्थ्य केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया था। लेकिन ग्रामीणों को आज तक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ नजर नहीं आए स्वास्थ्य केंद्र मैं लगी गेट खिड़कियां उखाड़ ली गई। कैराना तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोगवान में बने स्वास्थ्य केंद्र की वर्तमान हालत खंडर बन गई। इस स्वास्थ्य केंद्र मैं बने शौचालय तक के गेटो को उखाड़ लिए गया। पूर्व मे इस स्वास्थ्य केंद्र पर लगे गेट को उखाड़ता देख ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना भी दी गई थी । वर्तमान स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र के गेटो सहित कमरों में लगी खिड़कियां भी उखाड़ ली गई। तथा ओपीडी में पशुओं को चारे में खिलाने वाला भूसा भर दिया गया। 


स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार एवं आसपास में भी पशुओं के गुमूत्र की चट्टाने लगा दी गई। गांव गोगवान में बने इस स्वास्थ्य केंद्र पर दी जाने वाली जनता को निशुल्क चिकित्सा सुविधा से अनभिज्ञ नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य केंद्र की आज तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी नहीं ली गई। कोई सुध स्वास्थ्य केंद्र को लेकर ग्रामीणों मे तरह-तरह की सुर्खियां बटोर रही चर्चाएं।


 वहीं स्वास्थ्य केंद्र की खिड़कियां उखाड़ कर ले जाते चोरों की वीडियो भी वायरल हो रही है।


 कैराना क्षेत्र के गांव गोगवान का स्वास्थ्य  उप केंद्र जर्जर हालत में है यह बात सीएमओ शामली ने भी मानी वहीं सीएमओ शामली का कहना है

(बाइट- सीएमओ शामली)

 कि वायरल वीडियो में जो लोग उप केंद्र की चौखट, विंडो उखाड़ ते हुए नजर आ रहे हैं उनके खिलाफ एनएम के द्वारा एफआईआर लिखवाई जा रही है और इसके बारे में सी ओ कैराना राजेश कुमार तिवारी को भी अवगत करा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...