Monday, September 2, 2019

खाकी की करतूतों से परेशान है जनता बाइक सवार युवक के थप्पड़ मारने पर जनता में आक्रोष

खाकी की करतूतों से परेशान है जनता

बाइक सवार युवक के थप्पड़ मारने पर जनता में आक्रोष









कैराना । सोमवार

शामली रोड स्थित पालिका बाजार पर रात्रि 8:00 बजे किला गेट चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। बाइक सवार तीन युवक पुलिस द्वारा इशारा देने पर बाइक सवार युवकों ने अपनी बाइक रोक ली। बाइक सवार युवक का आरोप है कि एक सिपाही द्वारा हमारे साथ गाली गलौच  व मारपीट की गई। बाइक सवार युवक का यह भी आरोप है कि मेरे पिता 65 वर्षी के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। पुलिस द्वारा युवकों के साथ की गई मारपीट को देख लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की करतूतों पर पुलिस का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जनता का कहना है कि  पुलिस द्वारा  चेकिंग मैं कागज चेक किए जाते हैं, अगर कागज ना हो तो वाहन को सीज करना चाहिए पर यह पुलिस की खुली दबंगई है। जो वाहन सवार को चेकिंग के दौरान वाहन कागज ना होने पर उसके साथ मारपीट करती है, यह कहां का कानून है,  जबकि ट्रैफिक पुलिस नियम में  वाहन के सिर्फ कागज चेक किए जाते हैं। इतनी भी  पुलिस को अनुमति नहीं के वाहन की चाबी तक निकाल सके। जनता का यह भी कहना है कि अगर पुलिस का ऐसा ही रवैया रहा तो हमें पैदल चलने पर मजबूर होना पड़ेगा। सूचना मिलते ही कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा तुरंत अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने आक्रोशित भीड़ को शांत करते हुए पुलिसकर्मियों के द्वारा कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...